मेरे जीवन का यादगार (स्मरणीय) दिन पर निबंध

best day of my life essay in hindi

मेरे जीवन का यादगार (स्मरणीय) दिन पर निबंध  | Essay on A Memorable Day in My Life in Hindi!

पिछले वर्ष हर वर्ष की भाँति हमारे विद्‌यालय में बाल दिवस का समारोह धूम- धाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्‌यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । यह जिला स्तर की प्रतियोगिता थी । इसमें जिले भर के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था । मैंने भी प्रतिभागियों में अपना नाम लिखवाया था ।

अपराह्‌न 3 बजे प्रतियोगिता आरंभ हुई । लगभग पचास प्रतियोगी थे । हमें प्रधानाचार्य महोदय ने कोई प्राकृतिक दृश्य बनाने के लिए कहा । डेढ़ घंटे की अवधि निश्चित की गई थी । सभी प्रतियोगियों को कागज, ब्रुश और रंग दिए गए । सब तल्लीनता से अपने- अपने चित्र बनाने में जुट गए । मैंने सूर्योदयकालीन दृश्य का चित्रण करना आरंभ किया । मैंने उसमें बाल अरुण, पत्ती, आसमान, सुनहरे बादल, झील, पेड़ आदि दिखाए । इधर चित्र बना तो उधर समय भी व्यतीत हो चुका था । निर्धारित समय पर सभी प्रतिभागियों ने अध्यापक महोदय को अपने- अपने चित्र सौंप दिए ।

ADVERTISEMENTS:

अब परिणाम की बारी थी । विभिन्न विद्‌यालयों के तीन कला शिक्षकों की एक जूरी बैठी थी । लगभग एक घंटे बाद जूरी ने अपना निर्णय सुनाया । मुझे चित्रकला में प्रथम पुरस्कार मिला । अपने नाम की घोषणा सुनकर मैं फूला न समा रहा था । पिताजी ने मुझे हृदय से लगा लिया । प्राचार्य महोदय ने मुझे शाबाशी दी । अध्यापकों ने मेरी पीठ थपथपाई । यह मेरे जीवन का एक यादगार दिन बन गया ।

मेरी सफलता पर विद्‌यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र गर्व का अनुभव कर रहे थे । जिले भर की प्रतियोगिता में प्रथम आना मेरे लिए भी गर्व की बात थी । मेरे अभिभावक भी बहुत खुश हो रहे थे । उन्हें मेरी योग्यता पर अब किसी प्रकार का संदेह नहीं रह गया था । संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिले के डी.एम. को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था । उनके सम्मान में लाल कालीन बिछाई गई थी । सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, एकांकी, कविता पाठ, चुटकुले आदि प्रस्तुत किए गए । मैंने एकांकी ‘ अशोक का शस्त्र त्याग ‘ में सम्राट अशोक की भूमिका निभाई थी । मेरे अभिनय की भी सराहना हुई । मंच के सामने बैठे अतिथि महोदय, शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा रहे थे ।

समारोह की समाप्ति पर प्राचार्य महोदय तथा अतिथि महोदय का अभिभाषण हुआ । फिर पुरस्कारों की घोषणा की गई । सम्राट अशोक के जानदार अभिनय के लिए पुरस्कार सूची में मेरा नाम भी पढ़ा गया । मेरी खुशी दुगुनी हो गई ।

डी.एम. साहब ने मुझे पहले चित्रकला प्रतियोगिता का मैडल प्रदान किया, फिर अभिनय के लिए पुरस्कार दिया । पुरस्कारस्वरूप मुझे मैडल, प्रशस्तिपत्र और नेहरू जी की मूर्ति मिली । विद्‌यालय की ओर से मुझे पाँच सौ रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला । मुख्य अतिथि ने मेरी सराहना की । उन्होंने मुझे जीवन में इसी तरह सफल होने तथा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया । प्राचार्य महोदय ने भी मंच से मेरी प्रशंसा में कुछ वाक्य कहे ।

वह दिन मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन था । मैं उस दिन को याद करता हूँ तो मुझे चित्रकला और अभिनय के क्षेत्र में और भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है । मैं चाहता हूँ कि लोग अच्छे कार्यों के लिए मुझे याद करें । मेरा मानना है कि चित्रकला, अभिनय, खेल-कूद भ्रमण आदि शिक्षा के ही अंग हैं । छात्र की जिस क्षेत्र में प्रतिभा हो, उसी में उसे ध्यान लगाना चाहिए । उसे हर काम उत्साह से करना चाहिए । ऐसा करने पर ही जीवन में कई यादगार दिन आ सकते हैं ।

Related Articles:

  • मेरे जीवन का यादगार दिन | A Memorable Day of My Life in Hindi
  • मेरे विद्यालय का वार्षिक खेल पर निबंध
  • Thanks Giving Letter to Principal in Hindi
  • अपने प्रधानाचार्य से ‘निर्धन छात्र निधि’ के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

IMAGES

  1. मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन पर निबंध

    best day of my life essay in hindi

  2. Memorable Day of My Life essay in Hindi

    best day of my life essay in hindi

  3. मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय प्रसंग हिंदी निबंध The Unforgettable Day in

    best day of my life essay in hindi

  4. जीवन पर निबंध

    best day of my life essay in hindi

  5. मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

    best day of my life essay in hindi

  6. 150+ Best Life Quotes In Hindi

    best day of my life essay in hindi

VIDEO

  1. Essay on Students Life in Hindi

  2. Diwali Essay In Hindi 10 Lines

  3. Essay on My Life In English

  4. सफलता पर हिंदी में निबंध

  5. Htet4-My life essay

  6. Winter morning in my life essay 11th grade/#winter #morningschool #study #schoollife #uniquejiya